Header

प्रकाशन योजना

इस योजना के तहत एक साहित्यिक एवं भाषायी, त्रैमासिक उर्दू पत्रिका "भाषा संगम" का प्रकाशन किया जाता है | इसके अतिरिक्त साहित्य , आलोचना , शोध और इतिहास की मानक पुस्तकों, प्रख्यात कवियों एवं लेखकगण के मोनोग्राफ आदि का प्रकाशन भी इस योजना में शामिल है | फिलहाल उर्दू निदेशालय के द्वारा उर्दू के दिवंगत प्रतिष्ठित 28 (अठाइस ) कवियों / साहित्यकारों समालोचकों आदि के व्यक्तित्व पर मोनोग्राफ प्रकाशित कराया जा चूका है |