Header

उर्दू प्रशिक्षण कार्यक्रम

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के पत्रांक-116, दिनांक-30.05.2008 के तहत राज्य की द्वितीय राजभाषा के रूप में उर्दू के व्यवहारिक कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त करने हेतु गैर उर्दू भाषी सरकारी पदाधिकारियों/कर्मियों/विद्यार्थियों आदि को उर्दू भाषा पढ़ने और लिखने का प्रशिक्षण देने के लिए सचिवालय (उर्दू निदेशालय) एवं जिला स्तर पर उर्दू प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित हैं। फ़िलहाल उर्दू निदेशालय के उर्दू प्रशिक्षण केन्द्र से ऑनलाईन उर्दू सिखाने का सिलसिला जारी है। इस केन्द्र के ऑनलाईन क्लास के माध्यम से अबतक 08 (आठ) बैच मुकम्मल हो चुका है।