Header

स्मृति समारोह योजना

इस योजना के तहत हर साल उर्दू भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों एवं आलोचकों की जन्म एवं पुण्यतिथि पर स्मृति व्याख्यान/ समारोह आयोजित किये जाते है | इस योजना के अंतर्गत फिलहाल निम्नलिखित साहित्यकारों/कवियों की स्मृति समारोह का आयोजन किया जाता है :-

क्रम कवियों/साहित्यकारों के नाम
1 शाद अजीमबादी
2 रम्ज अजीमबादी
3 शकीला अख्तर
4 कलाम हैदरी
5 कालीमुद्दीन अहमद
6 काजी अब्दुल बदूद
7 अख्तर ओरेनवी
8 अल्लामा जमील मजहरी
9 सुहैल अजीमबादी
10 कलीम आजीज
11 प्रो. अब्दुल मुगनी
12 शीन मुजफ्फरपुरी
13 इमदाद इमाम असर
14 शौक निमवी
15 अंजुम मानपुरी
16 अता काकवी
17 रजा नकवी वाही
18 वाकिफ अजीमबादी
19 वहाब असरफ़ी
20 कैफ अजीमबादी
21 परवेज शहीदी
22 मजहार इमाम