Header

जिला राज्यस्तरीय उर्दू विकास योजना

उर्दू भाषा के सर्वांगीण विकास हेतु जिला स्तर पर उर्दू सेमिनार / मुशायरा एवं उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया जाता है | इनके अतिरिक्त राज्य स्तर (मुख्यालय ) पर स्मृति समारोह , शेरि महफ़िल , मुशायरे, उर्दू कर्मियों की दक्षता विकास के लिए कार्यशाला और उर्दू के विकास के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है |